Advertisement

Thane: समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 की मौत, PM-CM ने जताया दुख

Share
Advertisement

महाराष्ट्र के ठाणे से एक भीषण हादसे की ख़बर आई है। जहां गर्डर लॉन्चिंग मशीन के गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं।

Advertisement

मुंबई के ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर के पास मंगलवार तड़के एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’’

एंबुलेंस और रहवासियों की मदद से घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। वहीं, पोस्टमॉर्टम के लिए मृतकों के शवों को भी अस्पताल भिजवाया है। बता दें कि अब तक 14 शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं तीन लोग घायल हैं। आशंका है कि अभी भी छह लोग गर्डर के नीचे फंसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: प्रेमी युगल ने शादी कर परिजनों पर जताई हत्या करवाने की आशंका, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *