Advertisement

10% GST Diesel Vehicles : क्या डीजल गाड़ियों पर लगेगा 10% अतिरिक्त GST?

Share
Advertisement

डीजल की गाड़ियां खरीदना आपको महंगा पड़ सकता है। भारत में बहुत जल्द डीजल इंजन गाड़ियों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रस्ताव रखा है कि डीजल वाहनों पर 10% प्रदूषण टैक्स लगेगा।

Advertisement

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल इंजन वाहनों पर अतिरिक्त 10% जीएसटी लगाने के लिए वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव सौंपने की योजना बनाई है। 63वें सियाम वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने पॉल्यूशन टैक्स लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में डीजल वाहनों को कम करने का एकमात्र तरीका है । उन्होंने एक्स ( ट्विटर) पर अपने पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि सरकार वर्तमान में इस तरह के किसी भी प्रस्ताव या सिफारिश पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत को साल 2070 तक कार्बन नेट जीरो के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वायु प्रदूषण को कम करना होगा। इसलिए वैकल्पिक ईंधनों पर फोकस करने की जरूरत है।

देश में वैकल्पिक ईंधनों के इस्तेमाल पर जोर देने के लिए उन्होंने डीजल इंजन वाली गाड़ियों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाने की बात कही है। हालांकि उनकी इस सिफारिश ने ऑटो मोबाइल कंपनियों की मुश्किल बढ़ा दी है। आपको बता दें कि नई गाड़ियों पर कुल कीमत का 28 फीसदी जीएसटी लगता है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर ये सिर्फ 5 फीसदी है। बाकी गाड़ियों पर फिर चाहे वो पेट्रोल हो, डीजल हो, सीएनजी हो, उनपर 28 फीसदी का टैक्स लगता है। नितिन गडकरी अब इसके अलावा डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त 10 फीसदी प्रदूषण टैक्स लगाने की सिफारिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें