Advertisement

ऋषभ पंत की दुर्घटना पर शुरू हुआ विवाद, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- गड्ढे की वजह से दुर्घटना

Share
Advertisement

क्रिकेटर ऋषभ पंत की दुर्घटना के कारण को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। पुलिस ने ऋषभ पंत को झपकी आने की वजह से दुर्घटना होने का बयान दिया। लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद गड्ढे के कारण दुर्घटना होने की बात कही है।  जिससे पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Advertisement

30 दिसंबर 2022 को रुड़की के पास हुई सड़क दुर्घटना में क्रिकेटर ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए । एक्सीडेंट के भयावह सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ की कार डिवाइडर से टकराकर पलटती दिखी जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में बाल बाल बचे ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। लेकिन अब ऋषभ पंत की दुर्घटना के कारण को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। पुलिस ने बताया कि कार चलाते समय झपकी आने से ऋषभ पंत की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। लेकिन बीसीसीआई के निर्देश पर ऋषभ पंत का हाल जानने पहुंचे डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा ने गड्ढे के कारण दुर्घटना होने की बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घायल ऋषभ पंत का हाल जानने के दौरान हुई बातचीत के बाद गड्ढे की वजह से दुर्घटना की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषभ पंत को गड्ढे जैसी कोई चीज दिखी जिससे बचने में उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद पुलिस पर इस मामले में भ्रामक जानकारी देने के आरोप लग रहे हैं। वहीं राजमार्ग में गड्ढे होने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी सवालों को घेरे मे आ गया है। हालांकि एनएचएआई के अफसरों ने दुर्घटनास्थल पर जांच के बाद किसी गड्ढे के होने से इंकार किया है। वहीं विपक्षी कांग्रेस ने इस दुर्घटना को लेकर सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकारा है कि गड्डे की वजह से ऋषभ पंत की दुर्घटना हुई, जो काफी शर्मनाक स्थिति है। मथुरादत्त जोशी ने कहा कि गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करने वाली सरकार के दावों की हकीकत भी सामने आ गई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी का गड्ढे की वजह से ऋषभ पंत की दुर्घटना होने का बयान काफी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। पहले भी इस जगह पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में राजमार्ग की इस खतरनाक स्थिति पर समय रहते ध्यान क्यों नहीं दिया गया ये बड़ा सवाल है। विपक्ष भी इसे लेकर सरकार पर हमलावर है। अब देखना होगा इतनी बड़ी लापरवाही के दोषियों की जिम्मेदारी तय कर इस मामले में कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *