Advertisement

मुजफ्फरनगर में स्कूली सड़कें बनी तालाब, जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर छात्र

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को हुई एक घंटे की जबरदस्त बरसात से सड़के पानी का तालाब बन गई हर तरफ़ कई कई फ़ीट पानी भर गया। जिसके चलते छुट्टी के बाद स्कूली बच्चो को भी इस पानी से गुजरकर अपने अपने घर जाना पड़ा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑफिस में कंफर्टेबल के साथ दिखें स्टाइलिश, पहनावे में इन बातों का रखें ध्यान

दरअसल आपको बता दें की बुढ़ाना तहसील क्षेत्र में आज अचानक एक घंटा जबरदस्त बारिश हुई। जिसने नगर पंचायत के विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी इस बरसात से क्षेत्र के नाले चौक हो जाने के चलते यहां की सड़के पानी से लबा लब हो गई। ये ही नहीं सड़कों के साथ साथ प्राथमिक विद्यालय 2 में भी कई कई फ़ीट पानी भर गया। जिसके चलते स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं को भी इस गड्डे पानी से होकर अपने अपने घर जाना पड़ा।

मौसम की मार से जनता परेशान

बहराल कुछ भी हो लेकिन इस बार के मौसम में आज हुई इस जबरदस्त बारिश से हर किसी के चेहरे खिल गए सभी क्षेत्र वासियों ने इस बरसात का जमकर लुत्फ उठाया। यहां के स्थानीय निवासी शान मौहम्मद की माने तो आज जबरदस्त बारिश हुई है परेशानी तो सभी को होती पर कोई बात नहीं पानी भरा हुआ है सभी लोग आरे जारे है कोई दिक्कत नहीं है। लगभग सड़कों पर दो-दो फिट पानी भरा है कुछ तो नगर पंचायत की भी लापरवाही है। वहीं एक स्थानीय बच्चे कन्हैया त्यागी ने बताया की इस बार के मौसम में आज पहली बारिश हुई जो इतना पानी भरा हमें कोई परेशानी नहीं है हमें तो रोज़ बारिश चाहिए।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में कांग्रेस के चारों सांसदों का निलंबन हुआ वापस, ओम बिरला ने बुलाई थी बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें