Advertisement

रक्षा बंधन के मौके पर ‘गोल्डन घेवर’ की बाजार में खूब मांग, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Share
Advertisement

देश में जल्द ही रक्षाबंधन का त्योहार आने जा रहा है। इसी के साथ ये भाई-बहन के प्यार का पावन पर्व भी माना जाता है। बता दें एक धागे के बंधन से बंधा यह पर्व हम सभी के लिए बहुत खास होता है। इसी के साथ आगरा सहित पूरे ब्रज में तो यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है और यहां की सबसे बड़ी खास बात है रक्षाबंधन की स्पेशल मिठाई घेवर। बता दें इस बार 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा, इसको लेकर आगरा में अभी से मिठाइयों की दुकानों पर आपको घेवर की खुशबू और टेस्ट मिल जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी को 28 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें घेवर की कीमत के बारे में भी आप जानते होंगे। इसी के साथ आप हजार से दो हजार रुपये किलो तक के घेवर के बारे में आपने सुना भी होगा और उनका स्वाद भी लिया होगा। लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि घेवर की कीमत 25 हजार रुपये किलो है, तो ये सुनकर आप निश्चित ही चौंक जाएंगे।

25 हजार रुपये किलो घेवर

घेवर आमतौर पर हजार से दो हजार रुपये किलों तक मिल जाता है। लेकिन आपके मन में एक ही पल में तरह-तरह की जिज्ञासाएं सामने आ जाएंगी कि आखिर इस मिठाई में ऐसा क्या है और इसका स्वाद कैसा होगा जिससे कि इसकी कीमत 25 हजार रुपये किलो है। बता दें आगरा में इस बार रक्षा बंधन पर 25 हजार रुपये किलो वाला घेवर कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें आगरा के नेहरू नगर और फतेहाबाद रोड स्थित ब्रज रसायनम पर 25 हजार रुपये किलो वाला घेवर इस समय कस्टमर्स के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इसी के साथ ब्रज रसायनम के मालिक तुषार गुप्ता का कहना है कि आगरा में घेवर खाने के शौकीनों के लिए हमने कुछ नया और आकर्षित करने वाला किया है। इस घेवर की खासियत ये है कि इसे 24 कैरेट के सोने की परतें लगाई गई हैं। वहीं सोने के घेवर के अलावा इस बार लोगों को चिलगोजा के घेवर का टेस्ट भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस केवल को बनाते हुए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी पूरा ध्यान रखा गया है। वहीं दुकान पर आने वाले ग्राहक भी इस घेवर के लिए आकर्षित दिखाई दिए। वहीं महिलाओं का कहना था यह घेवर राखी पर भाईयों के लिए अद्भुत गिफ्ट होगा। बता दें कि ब्रज रसायनम द्वारा इससे पहले दिवाली पर भी 30 हजार रुपये किलो वाली सोने की मिठाई कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराई गई थी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, एक महीने में तीसरी बार कांपी छत्तीसगढ़ की धरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *