Advertisement

Azamgarh: ATS के हत्थे चढ़ा ISIS का संदिग्ध आतंकी, स्वतंत्रता दिवस पर थी धमाके की साजिश

Share

यूपी ATS का दावा है कि आजमी सीरिया के आतंकी अबू बकर अल-शामी के संपर्क में था। आजमी को कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने था।

ISIS
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश एटीएस ने आजमगढ़ से आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। एटीएस का दावा है कि सहाउद्दीन आजमी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेताओं पर हमले की साजिश रच रहा था। उसकी शिनाखत पर आईईडी तैयार करने के लिए जरूरी कच्चा माल भी बरामद किया गया है। स्बाउद्दीन आजमी उर्फ सबाहुद्दीन उर्फ सबाहु उर्फ दिलावर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आजर पुत्र जफर आजम आजमगढ़ के मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर -9 मेहमूदापुरा का रहने वाला है।

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद ISIS आतंकी को पूछताछ के लिए ATS हेड ऑफिस लाया गया है। उसका मोबाइल डेटा भी खंगाला गया। इसमें उसके टेलीग्राम चैनल AL-SAQR MEDIA से जुड़े हुए होने के सबूत मिले हैं। यह ग्रुप जेहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाया गया है। 

यूपी ATS का दावा है कि आजमी सीरिया के आतंकी अबू बकर अल-शामी के संपर्क में था। उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर हो रही कार्रवाई का बदला लेने के लिए IED, ग्रेनेड बनाना और उसका इस्तेमाल करना सीखा। यह भी पता चला है कि वह अक्सर बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर चैट करता था। बातों-बातों में ही बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नम्बर दिया जो ISISका सदस्य है, जिससे सबाउद्दीन की बात होने लगी थी। कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के के बारे में मूसा ने आइएसआईएस के अबू बकर अल-शामी का नम्बर दिया जो वर्तमान में सीरिया में है। बिलाल ने सबाउद्दीन के मन में कश्मीर में आतंकियों पर हो रही कार्रवाई और जिहाद के बीज बो दिए थे। वह कश्मीर में मुस्लिमों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने के लिए अक्सर सबाउद्दीन से चर्चा करता था।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/isis-terrorist-mohsin-ahmed-sent-on-one-day-remand-was-spreading-propaganda-through-social-media/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें