Advertisement

‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम, CM बोले- यह अमृत काल हमारे लिए प्रेरणा

Share
Advertisement

लखनऊ: ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ की शृंखला के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी @myogiadityanath सम्मिलित हुए।

Advertisement

लखनऊ में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम

सीएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के आज के इस कार्यक्रम में मंचासीन अमर शहीदों के परिजन, सभी जनप्रतिनिधिगणों, अतिथिगणों व विभिन्न संस्थाओं से उपस्थित छात्र-छात्राओं को हृदय से बधाई देता हूं। यह आयोजन लखनऊ को देश की आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ रहा है। देश की आजादी के लंबे संघर्ष की कीमत को हमारी वर्तमान व भावी पीढ़ी समझ सके, इसे ध्यान में रखते हुए PM जी ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम देश में शुरू किया।

#UPCM आगे बोले कि देश में अलग-अलग समय में आजादी का आन्दोलन चलता रहा, लेकिन सामूहिक प्रयास वर्ष 1857 के प्रथम स्वातन्त्र्य समर में देखने को मिला था। इस प्रथम स्वातन्त्र्य समर का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश था।

यह अमृत काल हमारे लिए प्रेरणा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अमृत काल हमारे लिए प्रेरणा है… स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व स्वतंत्र भारत में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे वीर शहीदों के त्याग और बलिदान की। यह संकल्प है आगे बढ़ने का, यह अवसर है आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने का। आज अगर दुश्मन भारत की सीमा में घुसने का दुस्साहस करता है तो एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करने का जज्बा भी भारत की सेना रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *