Advertisement

PM Modi Rally: उत्तराखंड में अब सेवाभाव की सरकार- पीएम मोदी

PM MODI

PM MODI

Share
Advertisement

PM Modi Rally: उत्तराखंड के हल्द्वानी में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि में अब सत्ताभाव की सरकार चल रही है, प्रदेश में अब नौ हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट से सड़कें बनाई जा रही है. 51 पुलों के निर्माण का काम किया जा रहा है. बीती सरकारों ने आपकों सुविधाओं से वंचित रखा. उन्‍होंने कहा कि मानसरोवर यात्रा को सुचारू बनाने के लिए लिपूलेख तक सड़क बनाई गई, इस पर आगे भी काम चलेगा.

Advertisement

विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि इन लोगों ने नई दुकान खोल रखी है. अफवाह फैलाने की. अफवाह को मैन्‍यूफैक्‍चर करो और फिर उसे प्रसारित करों. टनकपुर रेल लाइन सर्वे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. हमारी सरकार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल रूट बना रही है. टनकपुर-बागेश्‍वर रेल लाइन भी ऐसे ही बनेगा.  इसके लिए शिलाखंड मात्र नहीं शिलाखंड, ये संकल्‍प शिलाएं हैं.

उत्तराखंड में पीएम मोदी की जनसभा में सीएम के संबोधन के बाद पीएम ने किया 17,500 करोड़ की योजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ. इस दौरान राज्य के विकास का खाका खींचती हुई. डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश अपने खोए वैभव को पाने की ओर अग्रसर है. उनके ही नेतृत्‍व का कमाल है कि कश्‍मीर से धार 370 खत्म की गई.

भगवा राम की नगरी आयोध्‍या में भव्‍य राममंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है. काशी में विश्‍वनाथ मंदिर का स्‍वरूप भव्‍य हो गया है. केदारभूमि के पुर्ननिर्माण का मार्ग प्रशस्‍त हुआ. कोविड आपदा को जिस तरह से पीएम मोदी ने संभाला उसे पूरी दुनिया ने सरहा, न सिर्फ देश के लिए, बल्कि विदेशों को भी भी वैक्‍सीन उपल्‍ब्ध कराकर पीएम ने पूरे विश्‍व को राहत पहुंचाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें