Advertisement

West Bengal: दूसरे दिन हिंसा जारी, पुलिस पर भी किया गया पथराव

Share

पश्चिम बंगाल में दूसरे दिन भी हिंसा जारी है. हिंसक भीड़ ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर पत्थर फेंके. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भीड़ के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर बितर किया.

Share
Advertisement

पश्चिम बंगाल में दूसरे दिन भी हिंसा जारी है. हिंसक भीड़ ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर पत्थर फेंके. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भीड़ के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर बितर किया.

Advertisement

बता दे कि, दूसरे दिन शनिवार को हावड़ा के पंचला बाजार में पथराव हुआ. यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसके चलते प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी. अधिकारियों का कहना है कि धारा 144 15 जून तक जारी रहेगी.

शुक्रवार को भी हुईं थी हिंसा

गौरतलब है कि, राजधानी कोलकाता में जुमे की नमाज के बाद भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया था. जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग बाहर निकले और नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. इसके आलवा पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी जमकर बवाल हुआ. जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में नमाजियों ने हावड़ा में नेशनल हाइवे 116 को ब्लॉक कर आगजनी की.

हिंसक भीड़ ने जमकर की आगजनी

हिंसा के दौरान के दौरान गाड़िया, ऐंबुलेंस, पुलिस वाहन, फायर टेंडर और ट्रक वगैरह ट्रैफिक में फंसे रहे. सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से रास्ता खाली करने की अपील की. करीब 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया.

जानकारी के लिए बता दे कि, यूपी के अलग-अलग शहरों में भी शुक्रवार को हिंसा फैल गई. प्रयागराज, सहारनपुर में जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए अब 277 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. योगी सरकार ने शाम को हाई लेवल मीटिंग करते हुए अधिकारिय़ों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए पुलिस लगातार वीडियो के आधार पर गिरफ्तारी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *