Advertisement

जनक्रांति यात्रा के समापन में अचानक पहुँचे मुलायम सिंह यादव बोले, ”भीड़ देखकर खुश हूँ”

Share
Advertisement

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाज वादी पार्टी की जन-क्रांति यात्रा का समापन हो गया है। इस यात्रा के समापन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित किया। वह जनता को संबोधित कर ही रहे थे, कि पार्टी के संरक्षक व अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव भी अचानक वहाँ पहुंच गए।

Advertisement

‘सपा की सरकार बना कर इस क्रांति-यात्रा का उद्देश्य पूरा किया जाए’ – मुलायम सिंह

अखिलेश ने उन्हें सम्मानपूर्वक बैठाया और खुशी जाहिर करते हुए बोले, ‘शब्द नहीं निकल रहे हैं।‘ उसके बाद मुलायम सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, कि ‘मैं सभी का स्वागत करता हूँ, लोगों के बैठने खड़े होने की जगह नहीं है। बहुत अच्छा प्रोग्राम किया। पार्टी के लोग जागरूक हैं, भीड़ देखकर हम खुश हैँ। यदि यहाँ एक और हॉल होता तो वो भी कम पड़ जाता।’

मुलायम ने आगे कहा कि ‘सपा की सरकार बनाकर इस क्रांति-यात्रा के उद्देश्य को पूरा किया जाए। सामाजिक न्याय के लिए सिर्फ सपा ही लड़ सकती है, सबको अधिकार दे सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जनवादी पार्टी की जन-क्रांति यात्रा का स्वागत करता हूँ। जनवादी पार्टी के लोग जानते हैं, इसलिए सपा के लिए मेहनत कर रहे हैं। मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ।’

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना

वहीं अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बीजेपी ने किसान की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया, लेकिन सिलेंडर के दाम दोगुने हो गये। पेट्रोल–डीजल की कीमतें बढ़ गईं, उन्होंने डायल 100 को भी बरबाद कर दिया।’

बता दें कि समाजवादी पार्टी का समर्थन करने वाले दो छोटे दलों जनवादी पार्टी और महान दल ने भाजपा के विरोध में एक यात्रा निकाली थी। जिसकी शुरूआत 16 अगस्त को बलिया से हुई थी और समापन 31 अगस्त को हुआ। इसी यात्रा के सफलता पूर्वक समापन पर सपा ने एक संबोधन सभा आयोजित की थी। जिसमें मुलायम सिंह के साथ सपा के कई शीर्ष नेता भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें