Advertisement

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश और बाढ़ की समस्या से 300 गांव प्रभावित, सीएम योगी बोले- सजग रहें, सतर्क रहें

Share
Advertisement

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से वहां के सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे है कि बाढ़ की समस्या पैदा हो गई है। जिससे वहां के तमाम गांवो और शहरों में पानी घुस गया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश से कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। लगातार बारिश और बाढ़ की समस्या को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां के सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Advertisement

मालूम हो कि यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने प्रशासन को बाढ़ से प्रभावित सभी इलाकों में मदद करने के लिए निर्देश है। साथ ही शुक्रवार को एक ट्वीट कर बताया है कि, “प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है। कुछ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन को आपकी देखभाल, सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। सजग रहें, सतर्क रहें, बच्चों-वृद्धजनों और पूरे परिवार का ख्याल रखें।”

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में रिंग डैम टूट गया है, जिसके टूटने से प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में मदद कर रही है। साथ ही आला अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि, नदियों में आई बाढ़ से जिले के करीब 300 गांव प्र्रभावित हुए है। दरअसल, इन गांव की करीब ढाई लाख आबादी संकट में है। साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। राप्‍ती, रोहिन, घाघरा (सरयू), कुआनो, आमी नदी का कहर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *