Advertisement

मध्य प्रदेशः छतरपुर जिले में 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से निकाली डेढ़ साल की बच्ची, तस्वीर देखें

Share
Advertisement

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के एक जिले में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है जिसमें बताया जा रहा डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी। दरअसल यह मामला माध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थ्ति दौना गांव का है। हालांकि जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और सेना की टीमें पहुंची और बचाव अभियान के दौरान देर रात लगभग एक बजे बच्ची को बोरवेल से निकाल लिया गया था।

Advertisement

प्रशासन की टीम ने अस्पतान पहुंचाया

जिसके बाद एक वर्षीय दिव्यांशी को बोरवेल से निकाल कर प्रशासन की टीम ने अस्पतान पहुंचाया। आपको बता दें कि किसान राजेश कुशवाहा का घर दरअसल खेत में स्थित है जहां वह अपनी पत्नी जानकी कुशवाहा और अपनी बेटी दिव्यांशी के साथ रहते हैं। जब उनकी एक साल की बेटी दिव्यांशी खेलते-खेलते घर से थोड़ा दुर चली गई तो वह अचानक खेत में ही खुले पड़े एक बोरवेल में गिर गई थी।

पुलिस को मौके पर बुलाया गया

दिव्यांशी का लंबे समय तक बाहर रहना उसके माता पिता के लिए चिंता की बात थी जिसके बाद दिव्यांशी के परिवार ने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी और तभी दिव्यांशी के परिवार को चिल्लाने और रोने की आवाज आने लगी। जब परिजनों ने बोरवेल के पास जाकर देखा तो दिव्यांशी उसके अंदर गिरी हुई थी उसे देख परिवार के सदस्यों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की फिर अपनी मदद के लिए पुलिस को मौके पर बुलाया गया।  

प्रयासों के दिव्यांशी को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला

जानकारी मिलते ही तुरंत एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार सुनीता सहानी, एसडीओपी कमल कुमार जैन, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव, लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा, गरोली चौकी के साथ साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे और अपने तमाम प्रयासों के दिव्यांशी को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तकरीबन 9 घंटे चले इस रेस्क्यू के बाद डॉक्टर ने बताया वह स्वस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *