Advertisement

बुलंदशहर में बुखार, मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए आम जनमानस को डीएम ने किया जागरुक

Share
Advertisement

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में बुखार, मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता के लिए बुलंदशहर के डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम जनमानस को डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरुक किया।

Advertisement

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान डीएम ने बताया कि बुलंदशहर के सीएमओ ऑफिस में संक्रामक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रामक नियंत्रण कक्ष से ए.एन.एम टेलीफोन के द्वारा जनपद में फैल रहे संक्रमण की जानकारी प्राप्त करेंगी।

बता दें जनपद में संक्रामक रोगों से बचाव और जानकारी के लिए घर-घर जाकर स्टिकर और पम्पलेट चिपकाए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद के गांवों में साफ सफाई के लिए डीपीआरओ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बुलंदशहर शहरी क्षेत्र में 13 टीमें एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए काम कर रही हैं।

जनपद में अभी तक मलेरिया के 29 और डेंगू के 56 टेस्ट कराए गए हैं, जिसमें सभी टेस्ट नेगेटिव पाए गए। 7 सितंबर से 16 सितंबर तक सोर्स रिडक्शन, फीवर सर्वे, और छय रोगियों के चिन्हीकरण के लिए शहरी क्षेत्र में 336 और ग्रामीण क्षेत्र में 618 आशा और आंगनवाड़ी टीम सर्वेक्षण करेंगी।

बता दें मलेरिया विभाग ने जनपद में पिछले महीने 13 जांच कराए थे जिसमें 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *