Bihar : दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच हाथापाई के कारण मची थी मंदिर में भगदड़

Stampede in temple : जहानाबाद में मंदिर में मची भगदड़ के बारे में नई अपडेट सामने आई है. मामले में अब बताया गया है कि भगदड़ का कारण श्रद्धालुओं की आपाधापी नहीं बल्कि कुछ श्रद्धालु और दुकानदारों के बीच की हाथपाई थी. इसी के चलते हुए हंगामे से भीड़ बेकाबू हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
बता दें कि इस भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 50 से 60 लोगों के घायल होने की भी बात सामने आई थी. मंदिर में काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. बावजूद इसके पुलिस इस हाथापाई को समय रहते कंट्रोल नहीं कर पाई और यह हादसे का सबब बन गईं.
भगदड़ की घटना में मगध रेंज के IG छत्रनील सिंह ने कहा, “कल पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई थी…अचानक यह घटना घटी जिससे भगदड़ मच गई और दुर्भाग्य से कुछ लोगों की मृत्यु हो गई…प्रथम दृष्टया दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच हाथापाई हुई जिसके कारण यह घटना हुई…जांच चल रही है।”
भगदड़ की घटना रात करीब 1 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सावन के चौथे सोमवार पर जहानाबाद जिले के मकदुमपुर में वाणावर पहाड़ी पर स्थित पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. तभी अचानक मंदिर में भगदड़ मच गई और हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया.
इनकी गई जान
मृतकों में सुशीला देवी, पूनम देवी, निशा कुमारी, निशा देवी राजू कुमार की पहचान हुई है. सभी मखदुमपुर के रहने वाले हैं. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया था।
ये भी पढ़ें- Google : Pixel 9 Series होगा लॉन्च, फोन में मिलेंगे शानदार फीचर्स और…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप