लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से अधिकार देना चाहिए : PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती

Srinagar : लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से अधिकार देना चाहिए : PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती
Srinagar : PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “…हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि आबादी के हिसाब से अधिकार दें, हम अधिकार छीनने के लिए नहीं कह रहे हैं। हम सिर्फ ये कह रहे हैं कि लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से अधिकार देना चाहिए।
बता दें की आरक्षण मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो बच्चे मेहनत करते हैं काबिल हैं उनके मेहनत की किमत नहीं होगी तो आप क्या करोगे? आपके पास 95% नंबर है और किसी के पास 65% नंबर है। लेकिन 95% वाला रह जाता है। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि लोगों को आबादी के हिसाब से अधिकार मिले, हम अधिकार छीनने की बात नहीं कर रहे हैं।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यह कह कर चुनाव में वोट लिए कि सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे लेकिन उन्होंने इस पर बात नहीं की। कल जब यहां के युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और वे मुख्यमंत्री के पास गए तो उन्होंने क्या कहा, उन्होंने कहा कि 6 महीने इंतजार करो, तब तक कोर्ट का फैसला आ जाएगा।
कोर्ट के फैसले का इंतजार न करें
अगर आपके(नेशनल कॉन्फ्रेंस) 50 सीटें लाने के बाद लोग विरोध कर रहे हैं और आप कह रहे हैं कि 6 महीने इंतजार करो तो आपको क्या करना है?… मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बजाय इस मसले को हल करना चाहिए…”
उन्होंने कहा, जो हमारे पोस्ट ग्रेजुएशन में आरक्षण है, जो हमारे NEET के एग्जाम होते हैं, प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं। जिस तरह 2018 में मैंने SRO-49 लाया था और 75 फीसदी आरक्षण ओपन मेरिट के लिए रखी थी। उस तरह नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी करना चाहिए। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस युवाओं की काबिलियत को इग्नोर कर रहा है। वो कहां जाएंगे?…
महबूबा मफ्ती ने कहा कि यहां पर 30 साल से हालात खराब रहे हैं। हमारे पास प्राइवेट जॉब्स उपलब्ध नहीं है। अब अगर आप सरकारी जॉब्स, पोस्ट ग्रेजुएश में 70 फीसदी आरक्षण से घटाकर 30 फीसदी देंगे तो उसमे क्या होगा उनका। यह बहुत ही संजिदा मामला है। मैं चाहती हूं एक बार वो SRO-49 का स्टडी करें ताकि जो पोस्ट ग्रेजुएशन में हैं उसमें ओपन मेरिट वालों को अभी से आरक्षण का हिस्सा मिले। उन्होंने कहा, कोर्ट के फैसले का इंतजार ना करते हुए उन्हे खुद फैसला लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप