IPL 2025: ईशान किशन के तूफान में उड़ा राजस्थान, जमाया IPL करियर का पहला शतक

ईशान किशन के तूफान में उड़ा राजस्थान, जमाया IPL करियर का पहला शतक
SRH vs RR IPL 2025 : आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनकी टीम के लिए भारी पड़ता दिखा। SRH के बल्लेबाजों ने RR के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, खासकर ईशान किशन ने विस्फोटक अंदाज में शतक जड़कर सभी को चौंका दिया।
ईशान किशन का विस्फोटक शतक
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने इस मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे किशन ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और RR के गेंदबाजों पर हावी हो गए। उन्होंने महज 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद भी ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी। ईशान ने 45 गेंदों में अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ा, जिसमें चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली। उनकी इस शानदार पारी के दम पर SRH ने स्कोरबोर्ड पर विशाल स्कोर खड़ा किया।
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार शुरुआत
SRH के ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर सिर्फ 3.1 ओवर में 45 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार शुरुआत को ईशान किशन, नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने और आक्रामक बना दिया।
राजस्थान के गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। उनकी लाइन-लेंथ बिगड़ी हुई नजर आई और SRH के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। जोफ्रा आर्चर, जिनसे राजस्थान को काफी उम्मीदें थीं, वे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए, जिससे RR की मुश्किलें और बढ़ गईं।
SRH Playing 11 Team IPL 2025 : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
RR Playing 11 Team IPL 2025 : यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
यह भी पढ़ें : आज होगा IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH और RR होंगे आमने-सामने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप