Squid Game Season 2 रिलीज होने से पहले विवादों में घिरी
Squid Game Season 2: क्या आप भी squid game Series को पसंद करते है. और squid game सीजन 2 का इंतजार कर रहें है तो आपके लिए बेहद दुख की बात है. कोरियन ड्रामा squid game को विवादों में घेर लिया है. इस Series को पूरी दुनिया के लोगों ने खूब पसंद किया और यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई सीरीज के पहले सीजन को मिले शानदार reponse के बाद अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन भी लाने वाले हैं जो 26 दिसंबर को रिलीज़ होगा लेकिन Release से पहले ही इसे विवादो ने घेर लिया तो चलिए, जानते हैं पूरा मामला और इस विवाद से squid game के सीजन 2 पर क्या असर पड़ सकता है.
squid game सीजन 2 पर चोरी का आरोप
बॉलीवुड के producer सोहम शाह जो फिल्म ‘तुम्बाड’ के भी producer हैं उन्होने इस सीरीज पर चोरी का आरोप लगाया है. सोहम शाह ने दावा किया है कि squid game की कहानी उनकी साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘लक’ से काफी हद तक मिलती है. उनके मुताबिक, फिल्म ‘लक’ की कहानी का idea squid game के मेकर्स ने कॉपी किया है.
सोहम शाह ने कहा
सोहम शाह ने यह भी कहा कि squid game के writer ह्वांग डोंग-ह्युक (Hwang Dong-hyuk) ने दावा किया था कि उन्होंने इस सीरीज की कहानी 2009 में लिखी थी. उसी साल जब इमरान खान और संजय दत्त की फिल्म ‘लक’ भी रिलीज हुई थी. शाह का कहना है कि उनकी फिल्म की marketing और advertising इतनी बड़ी थी कि squid game के मेकर्स तक उसकी कहानी पहुंच गई और उन्होंने इसे अपनी सीरीज में इस्तेमाल कर लिया.
squid game के मेकर्स और Netflix के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
अब सोहम शाह ने इस आरोप के तहत squid game के मेकर्स और Netflix के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, squid game की कहानी और ‘लक’ की कहानी में कुछ समानताएं हैं, जैसे खेलों में गरीब और मजबूर लोगों को शामिल करना और जीतने पर बड़ा इनाम देना. लेकिन अभी ये देखना बाकी है कि कोर्ट में इस मामले पर क्या फैसला आता है.