Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने ‘बसंतोत्सव’ का किया उद्घाटन

spring festival

spring festival

Share

Spring Festival in Patna: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार विधान मंडल परिसर में आयोजित विधानसभा बजट सत्र 2024 के समापन की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बसंतोत्सव’ का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयेजित इस बसंतोत्सव कार्यक्रम में सत्येन्द्र कुमार संगीत एवं उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे।

”नीम का शहद” पुस्तक का भी किया विमोचन

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में नीम का शहद पुस्‍तक का विमोचन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एवं विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्‍द्र ठाकुर के द्वारा किया गया। ”नीम का शहद” राजवर्धन आजाद का नवीनतम कविता-संग्रह है। पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्‍य सचेतक सतारूढ़ दल संजय कुमार सिंह, बिहार विधान परिषद् के सदस्‍य डा. संजीव कुमार सिंह, डा. राजवर्धन आजाद, कुमुद वर्मा और पूर्व सदस्‍य रोजिना नाजिश, विधायक ललित मंडल आदि मौजूद थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीकः यूपी एसटीएफ ने बिहार में नवगछिया जेल के सिपाही को किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *