Advertisement

World Cup 2023: रोहित शर्मा शतक से चूके, शाहीन अफरीदी ने 86 रनों पर भेजा पवेलियन

Share
Advertisement

रोहित शर्मा ने सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. 22वें ओवर में 156 के स्कोर पर टीम इंडिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा सिर्फ 63 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 157 रन हो गया है. 

Advertisement

रोहित शर्मा की बात करे तो वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच को छोड़ दे, उसके बाद जो लय पकड़ी है, वह कमाल का रहा, दिल्ली मे भारत के तरफ से रोहित की बल्लेबाजी के अलग स्तर पर लाई है, पीछले मैच में 131 रनों की पारी खेल कर संकेत दे दिया हैं कि हिट मैन तैयार है इस बार ट्रॉफी भारत को जीतना है।

आज के मैच पर बात करे तो शुभमन के आउट होने के बाद टीम की जिम्मेदारी रोहित के ऊपर आ गई और बतौर कप्तान टीम का स्कोर कोहली के साथ मिलकर आगे बढ़या और जब भी मौका लगा बड़े शार्ट खेलने से पीछे नहीं हटे, यही काबिलियत ही रोहित को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अगल बनती हैं। आज रोहित शतक में चुके हो किन्तु 86 रन की बहुत अहम पारी खेल कर गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *