Advertisement

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारत ने जापान को 4-0 से हरा कर जीता ख़िताब

Hockey India

PC: Hockey India

Share
Advertisement

रविवार का दिन भारतीय खेल जग के लिए काफी खास रहा. एक तरफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को हराया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी इतिहास रच दिया.

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को एकतरफ़ा फाइनल मुकाबले में जापान को 4-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया.

भारतीय टीम ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है.

भारत के लिए संगीता (17वें मिनट), नेहा (46वें मिनट), लालरेमसियामी (57वें मिनट) और वंदना कटारिया (60वें मिनट) ने गोल किए. संगीता और वंदना ने मैदानी गोल दागे जबकि नेहा और लालरेमसियामी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए.

गौरतलब है कि रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला गया था. जीत के बाद हॉकी इंडिया ने ट्वीट कर इस जीत की जानकारी दी. इसके साथ ही हॉकी इंडिया की ओर से एलान किया गया कि प्रत्येक खिलाड़ी को तीन-तीन लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही सहयोगी स्टाफ के हर सदस्य को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

इस तरह की राशि जाहिर तौर पर खिलाड़ियों के मनोबल में इजाफा करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *