Advertisement

सचिन, धोनी, सहवाग ने सेलेक्टर पद के लिए क्यों किया आवेदन, जानें बोर्ड ने बताया समय की बर्बादी

Share
Advertisement

कहते हैं भारत में मजे लेने वालों की कमी नहीं है। ऐसा ही कुछ वाक्या सामने आया है क्रिकेट जगत से जहां बीसीसीआई के सेलेक्टर्स पद के चयन के लिए ऐसी सीवीयां सामने आईं हैं जिसे सुन आप भी हैरत में पड़ जाएंगी। आपको बता दें जब मेल बॉक्स खोला गया तब  उसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम के आवेदन सामने आए। इतना ही नहीं इस मेल बॉक्स में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की है। हालांकि यह सभी सीवी फेक ई-मेल आईडी से भेजे गए हैं और सही मायने में क्रिकेट की इन हस्तियों ने बोर्ड को ऐसा कोई सीवी नहीं भेजा है।

Advertisement

इन सभी ‘बायो डाटा’ में  कुछ धोखेबाजों ने ‘स्पैम ईमेल आईडी’ से किए थे, जिनका इरादा बीसीसीआई से कुछ मजे लेने का था। बीसीसीआई को पांच सदस्यीय चयन पैनल के लिए 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं और इसमें से कुछ ‘फर्जी आईडी’ से बने हैं, जो तेंदुलकर, धोनी, सहवाग और इंजमाम के नाम की हैं। गंभीरता से बात करें तो क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) इन पदों के लिए 10 नाम की छंटनी करेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *