Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की किस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, तोड़े कई बड़े रिकार्ड, जानें

Share
Advertisement

एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम फार्म में लौटने लगी है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला एशले गार्डनर ने वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज, भारत की दीप्ति शर्मा और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को पछाड़कर जारी आईसीसी (ICC) महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर एक रैंकिंग हासिल की। भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से जीत दिलाने में गार्डनर ने अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement

एशले गार्डनर ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 32 गेंद में नाबाद 66 रन बनाने के बाद 20 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। वह तीन स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची। गार्डनर (417 अंक) के बाद इस तालिका में डिवाइन (389) और दीप्ति (387) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मैथ्यूज (381) दो स्थान नीचे चौथे पायदान पर खिसक गई हैं। 25 साल की यह खिलाड़ी नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में भी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रही। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ सातवें और गेंदबाजों की सूची में 14वें स्थान पर पहुंच गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *