Mohali में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे Virat Kohli, चीयर करने के लिए नहीं होंगे दर्शक

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जल्द ही अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. यह मैच अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होगा. कोहली के लिए सबसे दुखद बात यह होगी कि टेस्ट के दौरान उन्हें चीयर करने के लिए स्टेडियम में कोई फैन्स नहीं होंगे. कोरोना के चलते यह टेस्ट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
4 मार्च से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
बता दे कि, टीम इंडिया को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह आखिरी मैच पिंक बॉल टेस्ट यानी डे-नाइट होगा.
खाली स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
मोहाली टेस्ट मैच को लेकर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन PCA के CEO दीपक शर्मा का कहना है कि भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट के लिए स्टेडियम में फैन्स को एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं, PCA के सीनियर कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने कहा कि मोहाली के आस पास कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं.
CORONA की वजह से लिया फैसला
कोरोना के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. स्टेडियम में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को ही एंट्री मिलेगी. सामान्य लोगों के आने पर बैन रहेगा. तीन साल बाद मोहाली में इंटरनेशनल मैच हो रहा है. ऐसे में फैंस को काफी उम्मीदें भी थीं लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से सब धूमिल हो गई.