Advertisement

इस टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 के पहले ही हफ्ते में मचाया ‘धमाल’, बनाया सबसे बड़ा स्‍कोर

Share
Advertisement

मंगलवार तक टूर्नामेंट में आठ मैच खेले जा चुके हैं और इनमें से कई मैचों में कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। हैदराबाद में खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच मैच में बाबर आजम की टीम ने एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें श्रीलंका ने पहली बार 9 विकेट पर 344 रन बनाए। इतने बड़े स्कोर के बावजूद पाकिस्तान की टीम ने जबर्दस्‍त संघर्ष क्षमता दिखाई और महज 37 रन पर दो विकेट गंवाने के बावजूद इस लक्ष्य को हासिल कर सभी को हैरान कर दिया।

Advertisement

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान टीम ने इस मैच से दुनिया को दिखाया कि बाबर आजम के अलावा और भी अच्छे बल्लेबाज हैं जो कठिन परिस्थितियों में भी रन बना सकते हैं। अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) और मोहम्मद रेजवान (Mohammad Rizwan) ने इस टीम के लिए इस मैच में 100 रन की पारी खेली थी।

आइए पिछले 8 विश्व कप मैचों के बने रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं

सबसे तेज़ शतक मार्करम के नाम था

इस विश्व कप में सबसे तेज़ शतक दक्षिण अफ़्रीका के एडम मार्करम (Aiden Markram) के नाम है, जिन्होंने दिल्ली में महज़ 49 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ (South Africa vs Sri Lanka) सिर्फ 54 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह इस वर्ल्ड कप का ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक है।

WC का सबसे बड़ा स्‍कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम हुआ दर्ज

2023 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में, दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोने के बावजूद 428 रनों का ‘हिमालयी स्कोर’ बनाया। यह इस टीम का विश्व कप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया का पिछला रिकॉर्ड 2015 वर्ल्ड कप में छह विकेट खोकर 417 रन का था। इस टीम ने यह स्‍कोर अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में किया था।

विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है

श्रीलंका की टीम के खिलाफ इस वर्ल्‍डकप में खूब रन बन रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने जहां इस टीम के खिलाफ विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर हासिल किया, वहीं पाकिस्तान ने मंगलवार को इसी टीम  (Pakistan vs Sri Lanka) के खिलाफ 344 रन बनाकर बड़ी सफलता हासिल की। पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया गया। कल के मैच में उसने 345 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान टीम ने सिर्फ चार विकेट गंवाए। पिछला रिकॉर्ड आयरलैंड ने बनाया था, जहां उन्होंने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों का लक्ष्य रखते हुए 329 रन बनाए थे।

विश्व कप में पहली बार एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने बनाए शतक

7 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच में एक और रिकॉर्ड बना। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों -क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock), रासी वान डेर दुसान (Rassie van der Dussen)और एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने शतक लगाए। विश्व कप इतिहास में यह पहली बार हुआpa कि एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया।  डिकॉक ने 100 रन, दुसान ने 108 रन और मार्करम ने 106 रन बनाए।

मैच में चार बल्लेबाजों ने बनाए शतक

मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2023 विश्व कप मैच में दोनों पारियों में कुल चार शतक लगे। श्रीलंका में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और सदीरा विक्रमबीरा (Sadeera Samarawickrama) ने शतक बनाए, जबकि पाकिस्तान में अब्‍दुल्‍ला शफीक (Abdullah Shafique) और मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने नाबाद शतक बनाए। विश्व चैंपियनशिप में यह पहली बार था। जब मैच में चार बल्लेबाजों ने बनाए शतक। दिलचस्प बात ये है कि दोनों टीमों के विकेटों पर शतक बने। हालांकि वनडे में ऐसा दो बार हुआ। 1998 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में एजाज अहमद, मोहम्‍मद यूसुफ, एडम गिलक्रिस्‍ट और रिकी पोंटिंग ने शतक लगाए थे। इसी तरह 2013 के भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में शेन वाटसन, जॉर्ज वैली, शिखर धवन और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *