Advertisement

Tim Bresnan Retirement: इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले इस दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास

Share
Advertisement

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. टिम ब्रेसनन के काउंटी क्लब वारविकशायर ने इस बात की पुष्टि की है. इसके साथ ही 36 वर्षीय ब्रेसनन के 20 साल के करियर पर विराम लग गया है.

Advertisement

ब्रेसनन ने खेले 142 मुकाबले

ब्रेसनन ने खेल के सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 142 मुकाबले खेले, जिसमें 23 टेस्ट मैच शामिल रहे. ब्रेसनन 2010-11 की एशेज सीरीज और T-20 विश्वकप 2010 में विजेता टीम का हिस्सा रहे. इसके अलावा उन्होंने घरेलू मैचों में भी असाधरण प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़े- पाकिस्तान में उड़ा MS Dhoni का ‘हेलिकॉप्टर’, देखिए वीडियोhttps://hindikhabar.com/psl-2022-ms-dhoni-helicopter-shot/

घरेलू स्तर पर उन्होंने 2001-19 के दौरान यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद पिछले दो सीजनों में ब्रेसनन ने वारविकशायर काउंटी के लिए क्रिकेट खेला. अब 2022 में नई शुरुआत करने के लिए ब्रेसनन ने अब क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. टिम ब्रेसनेन का कहना है कि अब उनका शरीर पहले की तरह साथ नहीं देता है.

मेरे लिए यह कठिन समय- ब्रेसनन

ब्रेसनन का कहना है कि, ‘यह काफी कठिन निर्णय रहा है, लेकिन शीतकालीन ट्रेनिंग पर लौटने के बाद मुझे लगता है कि यह सही समय है. मैंने अपने 21वें प्रोफेशनल साल की तैयारी के लिए पूरे ऑफ-सीजन में कड़ी मेहनत करना जारी रखा है, लेकिन गहराई से झांकने पर मुझे लगता है कि मैं उन उच्च मानकों तक नहीं पहुंच सकता, जो मैंने खुद और अपने साथियों के लिए निर्धारित किया है.

यह समय मेरे लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि, इस खेल से मुझे पहचान मिली है, इस खेल के प्रति मुझे अब भी भूख है लेकिन, शरीर पहले की तरह साथ नहीं दे रहा है. मैं अपने कैरियर को बड़े गर्व के साथ देखूंगा, मैं कुछ बेहतरीन क्रिकेटर के साथ और बेहतरीन क्रिकेटर के खिलाफ खेला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें