Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में नहीं खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, कप्‍तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

Share
Advertisement

भारतीय टीम ने रविवार को श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने आठवीं बार एशिया कप खिताब जीता। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने इस दौरान अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ी अपडेट दी है। बता दें कि अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 के दौरान बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। पटेल ने बल्‍लेबाजी में दम दिखाया, लेकिन मैच के दौरान उनके बाएं पैर के जांघ के सामने वाले हिस्‍से में दर्द हुआ।

Advertisement

इस चोट के कारण अक्षर पटेल एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर एशिया कप में केवल दो मैच खेल सके। उन्‍हें पीठ दर्द की समस्‍या महसूस हुई और वो फिर बेंच गर्म करते हुए नजर आए। भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्‍सा लेना है। रोहित शर्मा ने ऐसे में दोनों खिलाड़‍ियों की फिटनेस पर अपडेट दी।

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने एशिया कप जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अक्षर पटेल को दर्द है। पक्‍का नहीं पता। ऐसा लगता है कि उन्‍हें ठीक होने में एक सप्‍ताह या 10 दिन का समय लग सकता है। हमें इंतजार करना होगा कि कैसे वो चोट से उबरते हैं क्‍योंकि प्रत्‍येक व्‍यक्ति अलग है। कुछ लोग जल्‍दी ठीक हो जाते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि अक्षर पटेल समय पर ठीक हो जाएंगे। मुझे इसका भरोसा नहीं कि वो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले ठीक होंगे या नहीं। मगर हमें देखना होगा।’

वहीं श्रेयस अय्यर के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्‍तान ने कहा कहा, ‘फाइनल में अय्यर नहीं खेल सके क्‍योंकि उन्‍हें कुछ चीजें साबित करना है। मेरे ख्‍याल से उन्‍होंने काफी चीजें पूरी कर ली हैं। अभी की बात की जाए तो वो 99 प्रतिशत ठीक हैं। वो बल्‍लेबाजी कर रहे हैं और लंबे समय तक फील्डिंग कर रहे हैं। हम जब मैदान में आए, उससे पहले अय्यर मैदान पर थे। तो लग रहा है कि वो फिट हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्‍हें लेकर हमें चिंतित होने की जरुरत है।’

ये भी पढ़ें- फाइनल में 50 रन पर ऑलआउट होने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने फैन्स से मांगी माफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *