Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, इस घातक गेंदबाज की होगी एंट्री!

Share
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को कोलंबो में मैच खेला जाएगा।  इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है।

Advertisement

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। कोलंबो में खेले जाने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है, जिसमें ग्यारह खिलाड़ी खेलेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। बुमराह निजी कारणों से श्रीलंका से भारत लौटे थे। इस वजह से वह नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेले। लेकिन लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है। भारत अक्षर पटेल को भी मौका दे सकता है।

दरअसल, बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है। इसलिए, बुमराह भारत लौटे थे। वे भारत-नेपाल मैच में नहीं खेल पाए। बुमराह भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी और टीम इंडिया के अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने 2023 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच खेला था। हालांकि बारिश के कारण वह मैच पूरा नहीं हो सका था।  बुमराह की वापसी के साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में और बदलाव हो सकते हैं।

टीम इंडिया अक्षर पटेल को प्लेइंग स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। गेंदबाजी के अलावा अक्षर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। अगर अक्षर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो शार्दुल ठाकुर को राहत मिल सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह और मोहम्मद सिराज भारत के बॉलिंग अटैक का अहम हिस्सा हो सकते हैं।  हार्दिक पांड्या भी फास्ट बॉलिंग करते हैं। वह ऑलराउंडर है। लिहाजा , भारत अपने प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाज रख सकता है। भारत के पहले स्पिनर होंगे कुलदीप यादव। एक और वहीं दूसरे स्पिनर अक्षर पटेल बन सकते हैं।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यदि मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो रिजर्व डे पर खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि सुपर 4 के किसी भी मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया हैं।

ये भी पढ़ें- दोबारा शादी करने की फिराक में हैं शाहीन अफरीदी!, जानें क्या है पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें