Advertisement

T20WorldCupFinalLive: अक्षर ने 47, विराट कोहली ने खेली ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी…टीम इंडिया ने 20 ओवर में बनाए 176 रन

INDvsSA

INDvsSA

Share
Advertisement

T20WorldCupFinalLive: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच शनिवार को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया। एडेन मार्कराम ने भी प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया।

Advertisement

टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में बनाए 176 रन बनाए, अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 177 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया को यहां तक पहुंचाने में अक्षर पटेल और विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा, दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई।

विराट कोहली 59 गेंदों पर ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेली। विराट ने इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट को मार्को यानसेन ने आउट किया।

विराट कोहली ने हॉफ सेंचरी लगा दी। विराट ने 48 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं। उनके साथ क्रिज पर शिवम दुबे मौजूद हैं।

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट। टीम का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन। शिवम दुबे मैदान पर उतरे, कोहली हॉफ सेंचुरी की तरफ।

भारतीय पारी के दस ओवर पूरे हो चुके हैं। भारत ने 12 ओवरों में तीन विकेट पर 93 रन बनाए हैं। दोनों के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जिसमें कोहली 41 और अक्षर 38 रन पर खेल रहे हैं।

दो विकेट के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव भी बहुत जल्द पवेलियन लौट गए। रबाडा के ओवर में सूर्यकुमार विकेटकीपर क्लासेन को कैच दे बैठे। सूर्य 4 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए।

केशव महाराज ने एक ही ओवर में भारत को दो झटके दिए हैं। ऋषभ पंत उनकी गेंद पर स्वीप लगाने के चक्कर में डिकॉक को कैच थमा बैठे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दी, लेकिन टीम के 23 रन के स्कोर पर रोहित आउट हो गए। रोहित 9 रन बनाकर आउट हो गए। केशव महाराज के ओवर में आक्रामक शुरुआत के बाद कप्तान रोहित उनका शिकार बन गए हैं। लेग साइड में आक्रामक शॉट लगाने की कोशिश में वह हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठे।उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रिषभ पंत भी दूसरी गेंद पर चलते बने। रोहित और पंत का विकेट स्पिनर केशव महाराज ने लिया ।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी

दोनों टीमें टूर्नामेंट में अबतक अजेय हैं। पहली बार होगा कि कोई टीम बगैर मैच हारे ये टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी। बारबाडोस में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान का अंदेशा है। हालांकि, 190 मिनट का अतिरिक्त समय होगा। इसे अलावा रिजर्व डे भी है। दोनों पारियों में 10-10 ओवर का मैच होने पर निर्णय निकल जाएगा।

ये भी पढ़ें: T20WorldCupFinal: इंडिया-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच से पहले बारबाडोस में हुई जमकर बारिश, जानें अगर मैच धुला तो किसे मिलेगी ट्रॉफी ?  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *