Advertisement

T20 World Cup: पिछली सीरीज में जो था उप-कप्तान, अब हुआ टीम से बाहर! दिग्गज ने भी उठाए सवाल

Share
Advertisement

T20 World Cup की तैयारी में जुटी टीम इंडिया ने अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है, साथ ही कुछ ऐसे फैसले भी हुए हैं जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस टीम में कई नाम ऐसे भी हैं जो चौंकाने वाले हैं, जबकि कुछ नाम ऐसे नहीं हैं जिनकी उम्मीद टीम में आने की थी.

Advertisement

अब कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने इसको लेकर सवाल भी खड़े किए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा नै ट्वीट कर सवाल किया है कि श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ वक्त पहले खत्म हुई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में उप-कप्तान बनाया गया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ का भी वो हिस्सा थे. लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में वो शामिल भी नहीं हैं

आकाश चोपड़ा ने कहा कि शिवम दुबे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में शामिल किया गया था, लेकिन वो फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में शामिल नहीं थे और अब अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में वो शामिल किए गए हैं. ऐसा ही इशान किशन के साथ हो रहा है, क्या उनकी उपलब्धता की कोई जानकारी है?


T20 World Cup: श्रेयस अय्यर का कैसा है टी-20 रिकॉर्ड?

अगर श्रेयस अय्यर का टी-20 रिकॉर्ड देखें तो टी-20 इंटरनेशनल में 51 मैच में उनके नाम 1104 रन हैं, उनका औसत 30.67 का है. श्रेयस अय्यर के नाम 8 फिफ्टी भी हैं, अगर आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 101 मैच में करीब 32 की औसत से 2776 रन हैं. आईपीएल में श्रेयस अय्यर के नाम 19 फिफ्टी भी हैं.

T20 World Cup: क्या बनती है टीम इंडिया में जगह?

श्रेयस ने पिछले कुछ वक्त में नंबर-4 पर टीम इंडिया के लिए बेहतर परफॉर्मेंस की है, श्रेयस के नाम पिछली 10 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 2 अर्धशतक हैं. उन्होंने अपनी आखिरी टी-20 इंटरनेशनल पारी में भी फिफ्टी ही जमाई थी. ऐसे में अब सवाल है कि क्या सेलेक्टर्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में श्रेयस अय्यर को ना चुनकर ये संदेश दिया है कि क्या वो टी-20 वर्ल्ड कप की स्कीम में शामिल होंगे या नहीं होंगे.

अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: Bihar: घात लगाए बदमाशों ने लूट के इरादे से युवक को मारी गोली

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *