T-20 World Cup 2022: भारत की करारी हार के बाद रोहित शर्मा की आंखों से छलके आंसू

आज भारत को अंग्रेजों को बुरी तरह से हरा दिया, सरल भाषा में कहं तो ये मुकाबला एक तरह से इकतरफा था। जानकारी के लिए बता दें भारत को इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया, लेकिन अगला दूसरा पहलू देंखें तो भारत के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की मेहनत पानी फेर दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही मैच जीत लिया। कहते हैं हार जीत तो खेल में चलती ही रहती है,लेकिन भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है
मैच के अंत में रोते हुए नजर आए रोहित शर्मा
एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे और एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा तरीके से हराते हुए 10 विकेटों से मैच अपने नाम किया ।इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आए। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर होने और मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा काफी इमोशनल नजर आएं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं। ये दिखाता है कि हमारे देश के खिलाड़ियों के लिए ये खेल किस कदर भावनाओं से जुड़ा है।