‘SKY’ का जलवा अब भी कायम, ICC की रैंकिग में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 पर बरकरार

क्रिकेट के मैदान पर भारतीय क्रिकेटरों का जलवा अभी भी बरकरार है। बता दें ICC की रैंकिग लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन के कारण आज पूरे विश्व में उनके नाम का डंका बजने लगा है। बता दें उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण वो अभी भी टी-20 के रैंकिग में पहले स्थान पर बने हुए है।
🔹 Suryakumar Yadav continues to shine
— ICC (@ICC) November 23, 2022
🔹 A host of Australia stars make big gains
The latest movements on the @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings ⬇️ https://t.co/3WOEsj9HrQ
‘SKY’ का जादू
बता दें सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म अभी भी जारी है। इसी के साथ टी20 विश्व कप में दमदार बल्लेबाजी के बाद सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अपनी बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए 3 टी20 की सीरीज में वो सिर्फ एक बार आउट हुए और सबसे अधिक 124 रन उन्होंने बनाए। वहीं सूर्यकुमार ने इस सीरीज के दूसरे टी20 में नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। बता दें इस पारी के बाद ही 32 साल का यह भारतीय बल्लेबाज 895 रेटिंग पॉइंट्स पर पहुंच गया था, जो उनके टी20 करियर की बेस्ट रेटिंग हैं।