Advertisement

Sachin Tendulkar के ऐसे ऐतिहासिक रिकार्ड, जो तोड़ पाना है नामुमकिन

Share
Advertisement

क्रिकेट के मास्टर ब्लासटर और सदी के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर का आज यानी सोमवार (24 अप्रैल) को जन्मदिन है। सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको सचिन से जुड़े कुछ ऐसे ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में बताएंगे, जिनकी मिसाल उनके सन्यास लेने के 10 साल बाद भी कायम है। सचिन ने 463 वनडे मैच खेले 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। दोनों मैचों के मिलाकर सचिन ने 100 शतक जड़े हैं, जो रिकार्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए हैं। उनका यह रिकॉर्ड टूटना भी लगभग नामुमकिन है। इस मामले में सचिन के बाद कुमार संगकारा का नाम आता है, जिन्होंने 28016 रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इस मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 179 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन 2003 के विश्वकप में 673 रन बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

सचिन तेंदुलकर ने 22 साल और 91 दिनों तक वनडे क्रिकेट खेला। यह भी एक रिकॉर्ड है। सचिन के अलावा किसी भी दूसरे खिलाड़ी का करियर इतना लंबा नहीं रहा है।

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं। इस मामले में उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने 45 शतक लगाए हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने टेस्ट में 2058 से ज्यादा चौके लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: चेन्नई की बल्लेबाजी के आगे कोलकाता ने घुटने टेके, मिली 49 रन से हार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें