Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने गोल्डन ब्वॉय ‘अचिंता शेउली’ को किया सलाम, ट्वीट कर दी बधाई

Share
Advertisement

बर्मिंघम Common Wealth Games 2022 में भारतीय खिलाड़ीयों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत देश का नाम रोशन हो रहा है। इसी सिलसिले में वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने बर्मिंघम में भारत को तीसरा Common Wealth Games स्वर्ण पदक दिलाया है। 20 साल के अचिंता ने 73 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 313 किलो वजन उठाकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। अचिंता ने स्नैच राउंड में 143 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलोग्राम का वजन उठाया। अचिंता के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बेहद गदगद हैं। सचिन ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया।

Advertisement

ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में दो और मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

सचिन ने ट्वीट कर जताई खुशी

फैंस के बीच क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल कर चुके सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, कि टेलर से अपने करियर की शुरुआत करने से लेकर देश के तिरंगे का मान ब़ढ़ाने तक के सुनहरे सफर के लिए अचिंता को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

अचिंता ने रचा इतिहास, देश का नाम किया रोशन

अचिंता ने गोल्ड जीतने के साथ साथ Common Wealth रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 143 जबकि क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो के साथ कुल 313 किलोग्राम वजन उठाया, जो कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड है। अचिंता ने स्नैच राउंड में कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड और क्लीन एंड जर्क राउंड में कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ कुल वजन में भी इस प्रतियोगिता का रिकॉर्ड बनाया।

ये भी पढ़ें: CWG 2022: जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक, वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें