Advertisement
खेल

इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 बार गलत आउट दिया जाने वाले पहले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर

Share
Advertisement

सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 बार गलत आउट दिया गया। इस बल्लेबाज ने कभी उफ तक नहीं की, चुपचाप सिर झुका कर मैदान के बाहर चले गए। अगर DRS का नियम सचिन तेंदुलकर के जमाने में होता, तो कम से कम 30 शतक और सचिन के नाम होते। इंटरनेशनल क्रिकेट में 664 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 34357 रन बनाने वाला बल्लेबाज।

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने वाला बल्लेबाज। अगर सचिन अक्सर गलत अंपायरिंग का शिकार नहीं हुए होते, तो अपने नाम कई और कीर्तिमान दर्ज कर सकते थे। 1999 में एडिलेड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच खेला जा रहा था। गेंद सचिन तेंदुलकर के कंधे पर लगी थी। अंपायर डेरेल हार्पर ने सचिन को LBW दे दिया।

अगर आज के दौर का कोई खिलाड़ी होता तो मैदान पर क्या नजारा दिख सकता था? सचिन ने इस अंधी अंपायरिंग का भी विरोध नहीं किया। 1998 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच खेला जा रहा था। अंपायरिंग की जिम्मेदारी माइकल कास्प्रोविच निभा रहे थे। साफ दिखाई पड़ रहा था की गेंद ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर टप्पा खाया है। फिर भी अंपायर ने सचिन को LBW आउट दे दिया।

करोड़ों इंडियन क्रिकेट फैंस का दिल इस एक डिसीजन से टूट गया था। अगर उस वक्त सचिन अंपायर के खिलाफ कोई भी कदम उठाते, तो उन्हें पूरे भारत का जनसमर्थन मिलता। ICC की भी मजाल नहीं होती, वह भारत के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई कर दे। उस वक्त सचिन क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके थे। पर सचिन तो सचिन ठहरे, गलत डिसीजन के बाद भी चुपचाप मैदान के बाहर चले गए।

सचिन तेंदुलकर ने हमें सिखाया है कि ताकत होना अच्छी बात है, लेकिन ताकत का बेजा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साइमन टॉफेल और अलीम दार को क्रिकेट की दुनिया विश्वसनीय अंपायर के तौर पर जानती है। पर इन दोनों ने भी सचिन को गलत आउट दिया है। 28 जनवरी, 2000 को गेंद सचिन तेंदुलकर की जर्सी में लगी थी।

पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अपील कर दी और साइमन टॉफेल ने सचिन को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया। सचिन को गलत आउट देने के कारण भारत वह मैच हार गया था।

स्टीव बकनर सचिन तेंदुलकर को गलत आउट देने के लिए कुख्यात थे। साल 2003 में जेसन गिलेस्पी की गेंद विकेट के काफी ऊपर से जा रही थी, बकनर ने सचिन को  LBW दे दिया।

साल 2005 में कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत-पाक मैच सचिन को विकेट के पीछे कॉट बिहाइंड गलत आउट देने के बाद बकनर ने कहा था कि मैं दर्शकों की शोर की वजह से आवाज नहीं सुन पाया। 2007 में भारत इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा था। इस बार अलीम दार ने सचिन को विकेट के पीछे गलत कॉट बिहाइंड आउट दिया।

बाद में अलीम दार ने सार्वजनिक तौर पर इसके लिए माफी मांगी थी। उसी इंग्लैंड सीरीज में जब सचिन 99 पर थे, अंपायर इयान गूल्ड ने सचिन को विकेट के पीछे गलत कॉट बिहाइंड करार दे दिया। बगैर शतक पूरा किया सचिन तेंदुलकर चुपचाप पवेलियन की तरफ चल पड़े। इस खिलाड़ी की सहनशीलता देखिए, अंपायर का निर्णय आने के बाद सचिन ने शतक की भी परवाह नहीं की।

Recent Posts

Advertisement

Heart Health: आपका दिल एकदम सुपर हेल्दी है या नहीं ? कहीं कोई दिक्कत तो नहीं, ऐसे कर सकते हैं पता

Heart Health: हृदय रोग और इससे संबंधित बीमारियां, दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही हैं।…

May 24, 2024

हरदोई में बड़ा हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई…लगी आग, दंपति की जलकर हुई मौत

Hardoi News: हरदोई जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के हरदोई-सांडी मार्ग पर सांडी…

May 24, 2024

UP: छठवें चरण में कुल 2 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

Loksabha election Sixth Phase: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत छठवें चरण में उत्तर प्रदेश…

May 24, 2024

कांग्रेस ने बार-बार किया बाबा साहब का अपमान, अब आरक्षण में सेंध लगाने की मंशा है : CM योगी

CM Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस के राज में…

May 24, 2024

Lok Sabha Election: 25 मई को देश की 58 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

Sixth Phase of Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. कल…

May 24, 2024

राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को जवाब देने का समय आ गया- सीएम योगी

CM Yogi in Deoria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में रामलला अपने…

May 24, 2024

This website uses cookies.