Advertisement

पहले टेस्ट में लड़खड़ाई टीम इंडिया, 107 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन

Ind Vs SA
Share
Advertisement

SA Vs Ind: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. ख़राब मौसम के चलते देरी से शुरू हुए मैच में टॉस हारकर टीम को पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिला. अब से कुछ देर पहले तक भारत ने 107 रन पर पांच विकेट खो दिए.

Advertisement

पांचवें विकेट के तौर पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए. 24 रन पर तीन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद दोनों के बीच 68 रन की साझेदारी हुई. दोनों की साझेदारी देखकर एक वक्त पर लग रहा था कि ये दोनों भारतीय टीम को संभाल लेंगे.

SA Vs Ind: ताश के पत्तों की तरह बिखरे खिलाड़ी

लेकिन अय्यर के आउट होने के चार ओवर बाद ही कोहली भी आउट हो गए. दोनों को ही रबाडा ने आउट किया. भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही. वहीं कप्तान रोहित शर्मा केवल पांच रन बनाकर 13 के स्कोर पर आउट हो गए. रोहित का विकेट भी रबाडा ने झटका था.

उसके बाद 23 रन के स्कोर पर दो रन बनाकर शुभमन गिल आउट हो गए. ओपनर यशस्वी जायसवाल भी कुछ कमाल नहीं कर सके और 17 रन बनाकर टीम आउट हो गए. इन दोनों को बर्गर ने आउट किया.

अभी विकेटकीपर केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ होनी है. दूसरा मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाई है. ये इकलौता ऐसा देश है, जहां भारतीय क्रिकेटर्स ये सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं.

टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी हैं. जडेजा की जगह अश्विन को टीम में खिलाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *