Advertisement

Aus Open Final 2022: राफेल नडाल ने रचा इतिहास, 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर लहराया परचम

राफेल नडाल

राफेल नडाल

Share
Advertisement

साल 2022 की शुरुआत एक और इतिहास की गवाह बनी. पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर राफेल नडाल ने इतिहास रच दिया है. वे दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर बन गए हैं. नडाल ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल में रूस के डैनिल मेदवेदेव को रोमांचक मुकाबले में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हरा  दिया. यह मुकाबला 5 घंटे और 24 मिनट तक चला.

Advertisement

रोमांचक रहा पांचवां सेट

बता दे कि, मेदवेदेव ने शुरुआती दो सेट 6-2, 7-6 से अपने नाम कर लिए. इसके बाद नडाल ने वापसी करते हुए अगले दो सेट 6-4, 6-4 से जीतकर मैच बराबर कर दिया. इसके बाद पांचवां सेट भी दोनों के बीच काफी रोमांचक रहा, जिसमें नडाल ने 7-5 से बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.

नडाल ने इतिहास में दर्ज कराया नाम

राफेल नडाल ने यह मैच जीतने के साथ ही अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया. वे दुनिया के सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सर्बिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया. फेडरर और जोकोविच ने बराबर 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. फेडरर फिटनेस की वजह से तो जोकोविच वैक्सीन पासपोर्ट और वीजा विवाद के कारण इस ग्रैंड स्लैंम में हिस्सा नहीं ले पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें