Advertisement

IPL 2024 से हुए बाहर, एन. जगदीशन ने 29 छक्के-चौके जड़कर ठोका दोहरा शतक

Share
Advertisement

IPL 2024 के दिन अब करीब हैं. ऑक्शन हो चुका है. सारी टीमों के खिलाड़ी सेट हैं और अगले कुछ दिनों में उनका कैंप भी लगना शुरू हो जाएगा. हालांकि, हम यहां IPL 2024 के लिए चुने खिलाड़ियों में से किसी की नहीं बल्कि उस एक खिलाड़ी की चर्चा करेंगे, जिसे BCCI की इस T20 लीग से बाहर कर दिया गया है. जो पहले धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था और फिर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ा था.

Advertisement

लेकिन, जैसे ही IPL 2024 के ऑक्शन की बेला आई KKR ने उसे रिटेन करने के बजाए रिलीज कर दिया.KKR से रिलीज होने के बाद उस खिलाड़ी को IPL 2024 की ऑक्शन लिस्ट में भी जगह नहीं मिली. नतीजा ये हुआ कि अब वो IPL 2024 में खेलता नहीं दिखेगा. BCCI की T20 लीग में नहीं खेलने का मलाल तो उसे था ही, जिसका गुस्सा भी उसने क्रिकेट फील्ड पर ही उतारा है. हम जिसकी बात कर रहे हैं, उस खिलाड़ी का नाम एन. जगदीशन है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा है.

29 बाउंड्रीज, 245 रन और एन. जगदीशन

एन. जगदीशन ने रेलवे के खिलाफ तमिलनाडु की ओर से अपनी पहली पारी में 245 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ये रन ओपनिंग करते हुए बनाए. जगदीशन की इस पारी में 29 बाउंड्रीज शामिल रही, जिसमें 25 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. एन. जगदीशन के फर्स्ट क्लास करियर का ये पहला दोहरा शतक है. इससे पहले खेले 35 फर्स्ट क्लास मैच की 52 पारियों में उन्होंने 1829 रन बनाए थे, जिसमें 183 रन उनका बेस्ट था.

एन. जगदीशन का IPL करियर

28 साल के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज एन.जगदीशन को साल 2018 में CSK ने खरीदा था. उन्होंने 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ही IPL डेब्यू किया और इस सीजन में कुल 5 मैच खेले. इसके बाद IPL 2022 में उन्होंने 2 मैच खेले. IPL 2023 के पहले CSK ने उन्हें रिलीज किया और KKR ने उन्हें खरीद लिया. IPL 2023 में वो KKR से 6 मैच खेले. कुल मिलाकर अपने IPL करियर में जगदीशन ने अब तक 13 मैच खेले जिसमें 162 रन ही बना सके हैं.

दोहरे शतक से रेलवे के खिलाफ तमिलनाडु को बढ़त

खैर, अब फर्स्ट क्लास में जमाए उनके पहले दोहरे शतक का पूरा फायदा तमिलनाडु को मिला है. तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी में रेलवे के खिलाफ बड़ी लीड हासिल की है, जो उसे जीत की ओर ले जाने में मदद कर सकती है. IPL का फॉर्मेट भले ही अलग हो लेकिन नारायण जगदीशन एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वैसे फॉर्मेट में एंकर रोल प्ले कर सकते हैं. KKR को कहीं ना कहीं उनके दोहरे शतक वाली इनिंग देखने के बाद इस बात का मलाल हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Haryana: कनपटी पर रखा पिस्टल, मोटरसाइकिल और कैश लेकर हुए फरार, बदमाशों की तलाश में पुलिस…

Follow us on- https://twitter.com/HindiKhabar

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें