मैदान के बाहर भी छा गए शमी, कार हादसे में फंसे शख्स की बचाई जान

Mohammad Shami Saves Life: क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) लगातार चर्चा में हैं.
वर्ल्ड कप के मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले शमी ने अब कार हादसे में घायल शख्स की जान बचा कर मिसाल कायम की है. इससे साफ हो गया है कि ना केवल मैदान पर बल्कि शमी मैदान के बाहर भी शानदार शख्स हैं.
शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

Mohammad Shami Saves Life: सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शख्स की जान बचाने वाला वीडियो
उन्होंने लिखा है, ” वो बहुत भाग्यशाली है. अल्लाह ने उसे दूसरी ज़िंदगी दी है. उसकी कार नैनीताल के पास हिल रोड से नीचे गिर गई थी. कार ठीक मेरी कार के सामने गिरी थी. हमने उसे बेहद सुरक्षित तरीके से निकाल लिया. मैं किसी की जान बचा कर बहुत खुश हूं.”
शमी इस वीडियो में कार से निकाले हुए शख्स को पट्टी बांधते नजर आ रहे हैं. शमी ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं. उनके सिर पर लाल कैप है. जहां ये हादसा हुआ वहां एक सफेद रंग की कार पेड़ से टकराई हुई नजर आ रही है और कुछ लोग इसके आसपास खड़े हैं.
Mohammad Shami Saves Life: वर्ल्ड कप में लीडिंग विकेट टेकर थे शमी
वर्ल्ड कप में शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट झटके थे.
शमी वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से एक पारी में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था.
ये भी पढ़ें: पैसे के अभाव में बैटिंग छोड़कर बॉलिंग चुनी, क्रिकेट जगत में बनाई अपनी अलग पहचान, जानें कौन