MI vs LSG: मुंबई-लखनऊ के बीच कड़ा मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

आईपीएल सीजन 16 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी बुधवार (24 मई) को खेला जाएगा। इस मैच में 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
आपको बता दें कि जो भी टीम आज का मुकाबला हारेगी, आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो जाएगी। वहीं जिस भी टीम को मैच में जीत मिलेगी, दूसरे एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगी।
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (wk), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (c), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।