LSG vs MI: मोहसिन के दम पर लखनऊ का जलवा कायम, मुंबई को दी 5 रन से मात

आईपीएल मैच में मंगलवार (16 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को हराया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 5 रन से मात दी। रोमांचक मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ की टीम के तरफ से शानदार बल्लेबाजी की और मैच की इस लड़ाई में टीम को मजबूती दी।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होंने 47 गेंदों में 89 रन के शानदार नाबाद पारी खेली। दूसरे छोर पर स्टोइनिस का साथ दे रहे लखनऊ के कप्तान क्रुनाल पांड्या ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 42 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जेसन ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट चटकाया।
लखनऊ से मिले 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी रही। ईशान किशन ने 39 गेंदों में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए। टीम ने मैच में अच्छी पकड़ बनाए हुई थी। लेकिन आखिरी मोमेंट पर मैच गंवा दिया। मुंबई की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, पिच पर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन मौजूद थे, दूसरी तरफ गेंद के साथ थे मोहसिन खान, जिन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर 6 बॉल में 11 रन नहीं बनने दिए। मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 175 रन ही बना सकी।
इसी जीत के साथ लखनऊ की टीम 15 प्वाइंट्स के साथ आईपीएल सीजन 16 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम 14 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में तीसरे से चौथे स्थान पर आ गई है।
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह का गोवा वाला आलीशान घर को फैंस के लिए खोले..