Advertisement

LSG vs CSK LIVE Score: चेन्नई ने जीता टॉस, चुनी फील्डिंग, लखनऊ करेगी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग 11

Share
Advertisement

LSG vs CSK LIVE Score: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच आईपीएल (IPL 2023) के 45वें मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर चेन्नई की ओर से एमएस धोनी और लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या आए। जहां चेन्नई सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement

इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी। केएल राहुल को पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ चोट लगी थी। जिसके चलते वो 15 दिनों के लिए टीम से बाहर हो गए है. इस मैच के लिए लखनऊ की टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है। जबकि चेन्नई की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। चेन्नई ने टीम में दीपक चाहर को टीम में शामिल किया है।

इस मैच के शुरू होने में देरी होगी। मैच दोपहर 3:45 से खेला जाएगा। इससे पहले टॉस भी 3 बजे की बजह 3:30 पर हुआ। ऐसा इसलिए हुए की लखनऊ में बारिश हो रही थी। जब बारिश रूकी तो टॉस किया गया अब मैच थोड़ी सी देरी से शुरू होगा।

CSK vs LSG की प्लेइंग 11
चेन्नई

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
ऋतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
मोईन अली
शिवम दुबे
रविंद्र जडेजा
मथीसा पथीराना
तुषार देशपांड़े
महेश थीकसाना
दीपक चाहर

लखनऊ

काइल मेयर्स
मनन बोहरा
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
कर्ण शर्मा
मार्कस स्टोइनिस
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
कृष्णप्पा गौतम
नवीन-उल-हक
मोहसिन खान
रवि बिश्नोई

लखनऊ के खिलाड़ी

काइल मेयर्स – मैच 9, रन 297
निकोलस पूरन – मैच 56, रन 1137
मार्कस स्टोइनिस – मैच 76, रन 1299
रवि विश्नोई – मैच 46, विकेट 49
मार्क वुड – मैच 5, विकेट 11

चेन्नई के खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 45, रन 1561
अजिंक्य रहाणे – मैच 165, रन 4298
डेवन कॉनवे – मैच 16, रन 666
रविंद जडेजा– मैच 219, विकेट 145
तुषार देशपांडे़– मैच 16, विकेट 21

ये भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी को IPL में कोई नहीं था खरीदने को तैयार, अपने दम पर टीम को दिलाई जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें