Advertisement

Virat Kohli 100th Test Match: मोहाली में खेलेंगे कोहली 100वां टेस्ट, मैदान में नहीं होंगे दर्शक, सुलग उठे सवाल

Share
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. कोहली 4 मार्च को इतिहास रचेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. मोहाली में होने वाला सीरीज की पहला मुकाबला खास है, क्योंकि विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच होगा. लेकिन इस खास मौके को मैदान के अंदर कोई अपनी आंखों में कैद नहीं कर पाएगा.

Advertisement

मोहाली Test में नहीं होंगे दर्शक

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन PCA ने साफ कर दिया है कि मोहाली टेस्ट में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. एसोसिएशन का कहना है कि BCCI के निर्देशानुसार मैच के दौरान सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनकी मैच में ड्यूटी लगी हुई है. ऐसा मोहाली और आसपास के इलाकों में Corona के केस को देखते हुआ है.

हालांकि, इस पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. क्योंकि धर्मशाला में भारत ने हाल ही में दो टी-20 मैच खेले, जिसमें दर्शकों को एंट्री दी गई थी. इसके अलावा भारत-श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में जो डे-नाइट टेस्ट होगा उसमें भी दर्शकों को एंट्री मिल पाएगी. लेकिन विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी.

मैदान में दर्शक होने से मिलती है एनर्जी

क्रिकेट के मौजूदा दौर में विराट कोहली सबसे बड़े प्लेयर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को काफी तवज्जो दी है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया करीब पांच साल तक नंबर एक टीम बनी रही, साथ ही कोहली की फैन फॉलोइंग ने टेस्ट क्रिकेट की व्यूअरशिप में बढ़ोतरी करवाई. लेकिन अब जब विराट कोहली के लिए इतना बड़ा पल है, तब उनके सामने फैन्स नहीं होंगे. विराट कोहली कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि फैन्स के मैदान में होने से उन्हें काफी एनर्जी मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *