Advertisement

एशियन गेम्स में जानें आज भारत का क्या है शेड्यूल, पढ़ें कौनसे इवेंट में हिस्सा लेने उतरेगी टीम

Share
Advertisement

चीन के हांगझाऊ में आज 19वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. हालांकि कुछ इवेंट्स आयोजन 19 सितंबर से ही शुरू हो गया था. भारत 23 सितंबर को टेबल टेनिस के महिला और पुरुष इवेंट में खेलने उतरेगा. अभी तक इस एशियन गेम्स में क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबाल के क्वालिफिकेशन मुकाबलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने हिस्सा लिया है.

Advertisement

भारत 23 सितंबर को टेबल टेनिस के महिला और पुरुष इवेंट में नेपाल और तजाकिस्तान की टीम से भिड़ेगा. भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 22 सितंबर को सिंगापुर और यामीन के खिलाफ जीत दर्ज कर अगले दौर के लिए अपनी जगह को पक्का किया. अब वह इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ने भी सिंगापुर को 3-2 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. भारत की तरफ से टेबल टेनिस में पुरुष में सभी की नजरें शरथ कमल तो वहीं महिला इवेंट में मनिका बत्रा के खेल पर रहने वाली हैं.

एशियन गेम्स में आज के दिन भारत की नौकायन की टीम पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं जो अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लेंगी. चीन के हांगझाऊ में आज भारतीय समयानुसार शाम 5:30 पर 19वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा.

कब और कौन से इवेंट में आज हिस्सा लेगी भारत

टेबल टेनिस पुरुष राउंड 3 इवेंट – भारत बनाम तजाकिस्तान (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर)

टेबल टेनिस महिला राउंड 3 इवेंट – भारत बनाम नेपाल (भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 पर)

कहां पर देख सकते इन इवेंट्स का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग

भारत में 19वें एशियन गेम्स का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जा रहा है, जिसमें टीवी पर सोनी टेन 1 और टेन 2 पर इन इवेंट्स के मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी.

ये भी पढ़ें- IND VS AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से धूल चटाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *