T20I टीम का हिस्सा नहीं होंगे किंग कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा, BCCI के अधिकारी ने की पुष्टि

Share

BCCI ने भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया है। T20 से टीम के दो स्टार खिलाड़ी को निकाल दिया है। इसके बाद BCCI से जब ये सवाल किया गया कि उन्होनें टीम के दो बेहतरीन खिलाड़ियों को(Virat Kohli),(Rohit Sharma) ऐसे निकालने का फैसला क्यों किया तो BCCI ने बयान देते हुए कहा कि अब वो दोनों फिजकिली फिट नहीं हैं और उनका करियर लगभग खत्म हो चुका है।

फिलहाल भारतीय टीम इन दिनों हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेल रही है। इसमें भारतीय टीम ने पहले मैच में जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। हार्दिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम में कई यंग खिलाड़ी दिखाई दिए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने अच्छा परफॉर्म किया।

रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ही टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. श्रीलंका सीरीज़ के जैसे ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भी हार्दिक पांड्या के कप्तान बने रहने की उम्मीद है. बीसीसीआई पहले ही स्पलिट कैप्टंसी की ओर देख रही है.

और कहते हैं ना एक समय तक ही इंसान का सितारा चमकता है और समय के साथ-साथ बदलाव भी होते हैं। श्रीलंका सीरीज़ के बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन-तीन वनडे और टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ की शुरुआत 18 जनवरी से होगी। इसके बाद टी20 सीरीज़ 27 जनवरी से खेली जाएगी।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या अब तक टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान भारतीय टीम के लिए कामयाब रहे हैं। हार्दिक ने सबसे पहले अपनी कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में जीत दर्ज की थी। इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए एक मैच में उन्होंने टीम कमान संभाली थी, उस मैच में भी भारतीय जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *