Advertisement

IPL 2022 News: क्या मुंबई के लिए ‘संजीवनी’ साबित होगा यह खिलाड़ी ? टीम ने दिए डेब्यू के संकेत, video

Share

मुंबई इंडियंस Mumbai Indians ने अभी तक इस सीजन में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. वहीं, चेन्नई CSK ने अभी तक 8 मैचों में से 2 जीत हासिल हुई है. दोनों टीमें प्वॉइंट टेबल Point Table में सबसे नीचे बनी हुई है.

Mumbai Indians

Mumbai Indians

Share
Advertisement

IPL 2022 का कारवां अपने चरम पर है. सभी टीमें करीब अपने आधे मैच खेल चुकी हैं. IPL 2022 में कुछ टीमों की शुरूआत बेहद ही खराब हुई. इस सीजन में सबसे ज्यादा खराब शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स CSK और मुंबई इंडियंस Mumbai Indians टीम की हुई.

Advertisement

आठ मैच हारने के बाद बदलाव के मूड में मुंबई

मुंबई इंडियंस Mumbai Indians ने अभी तक इस सीजन में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. वहीं, चेन्नई CSK ने अभी तक 8 मैचों में से 2 जीत हासिल हुई है. दोनों टीमें प्वॉइंट टेबल Point Table में सबसे नीचे बनी हुई है. अब मुंबई की टीम बदलाव के संकेत दे रही है.

फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, मुंबई ने सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar के बेटे अर्जुन तेंदुलकर Arjun Tendulkar को खिलाने के संकेत दिए है. फ्रेंचाइजी ने अर्जुन का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो के साथ मुंबई फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा- परफेक्ट फॉलो थ्रू एक्शन के साथ अर्जुन, लय भारी रे.

बता दे कि, यह वीडियो केवल सात सेकेंड का है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. टीम का कोचिंग स्टाफ उनके ऊपर नजर बनाए हुए है. अगले मैच में इस प्लेयर को खिलाने के यह संकेत है.

ऑलराउंडर हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हैं. इस समय अर्जुन के पिता महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर मुंबई टीम के मेंटर है, जबकि मुख्य कोच श्रीलंकाई लेजेंड महेला जयवर्धने है. टीम लगातार मैच भी हार चुकी है, मुंबई अब अपनी आगे की रणनीति को लेकर तैयारी करेगी और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी.

इससे पहले भी मुंबई इंडियंस Mumbai Indians ने अर्जुन तेंदुलकर को खिलाने के संकेत दिए थे. मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स LSG के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अर्जुन तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया था.  मुंबई के इस सीजन में केवल 6 मैच बचे हुए है. अगला मैच 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें