Advertisement

IPL 2022 CSK vs SRH Live: चौथे मैच में चेन्नई चारों खाने चित, अभिषेक शर्मा की आई आंधी

IPL 2022

IPL 2022

Share
Advertisement

शनिवार को IPL 2022 इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स CSK की लगातार चौथी हार हुई. इस सीजन में अभी तक CSK एक जीत के लिए तरस रही है. आज जीत के साथ हैदराबाद ने अपना खाता खोला. तीन मैचों में दो हार के साथ एक मैच जीती है.

Advertisement

SRH ने चका जीत का स्वाद

बता दे कि, शनिवार को हुआ मैच एकतरफा हैदराबाद ने जीता. इस सीजन में पहली बार जीत का स्वाद चखा. मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले चेन्नई को बल्लेबाजी दी. चेन्नई का शीर्ष के साथ-साथ मध्यक्रम भी लड़खड़ा गया. मोईन अली के 48 रनों को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं कर सका. आखिर में कप्तान जड़ेजा के 15 गेदों में 23 रनों की मदद से चेन्नई 7 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई.

हैदराबाद की हुई सधी हुई शुरूआत

हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए. बीच के ओवरों में चेन्नई को तेजी से रन बनाने नहीं दिए. 155 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने धीमी और सधी हुई शुरूआत की. एक छोर पर कप्तान केन संभल कर खेलते रहे और दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तेजी से बनाते रहे. जिससे विकेट बचाकर हैदराबाद रन गति को बनाए रखे हुई थी.

अभिषेक शर्मा ने खेली 75 रनों की पारी

21 साल के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 75 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और IPL में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी. हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से बड़ी हार दी. दूसरी ओर, कप्तान केन ने भी 32 रनों का योगदान दिया.

ऐसे बिखर गई चेन्नई की बल्लेबाजी…

पहला विकेट- रॉबिन उथप्पा 15 रन

दूसरा विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 16 रन

तीसरा विकेट- अंबति रायडू 27 रन

चौथा विकेट- मोइन अली 48 रन

पांचवां विकेट- शिवम दुबे 3 रन

छठा विकेट- एमएस धोनी 3 रन

सातवां विकेट- रवींद्र जडेजा 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *