Advertisement

IPL 2023: आज चेन्नई-गुजरात के बीच खेला जाएगा पहला क्वालिफायर मैच, जानिए किसका पलड़ा भारी

Share
Advertisement

आईपीएल सीजन 16 का पहला क्वालिफायर मैच मंगलवार (23 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला सीजन 16 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने की तस्वीर करेगा यानी दोनों में से जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

Advertisement

अगर बात की जाए इस सीजन में हार्दिक पांड्या की जीटी की तो गुजरात के लिए यह सीजन बेहद शानदार रहा है। गुजरात टाइटंस ने अब तक अपने 14 मैच खेले हैं, जिनमें से 10 मैचों में जीत हासिल की है और 4 मैचों में हार मिली है। गुजरात टाइटंस 20 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।

वहीं बात की जाए महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तो इस सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक अपने 14 मैच खेले हैं, जिनमें से 8 मैचों में जीत हासिल हुई है और 5 में करारी हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 17 प्वाइंट्स के साथ सीजन 16 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी के दम पर शीर्ष पर है तो वहीं दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर भी शानदार है। खासकर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे का बल्ला इस वक्त आग उगल रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना।

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *