Advertisement

भारत की 17 साल की अदिति स्वामी ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में रचा इतिहास

Share
Advertisement

अदिति स्वामी दो दिन पहले तक यह नाम किसी ने सुना तक नहीं होगा, लेकिन आज 17 साल की अदिति देश का गौरव बन गई हैं। अदिति ने जर्मनी के बर्लिन शहर में चल रही वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में इंडिविजुअल गोल्ड जीता।

Advertisement

 यह चैंपियनशिप में भारत का पहला इंडिविजुअल गोल्ड है। उन्होंने अपने से अनुभवी और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन तीरंदाज एंड्रिया बेकेरा को 150-147 से हराया। इससे पहले, वह एक दिन पहले वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में भारत को 92 साल के इतिहास में पहला गोल्ड दिलाने वाली भारतीय कंपाउंड महिला टीम का भी हिस्सा रहीं। 1931 में शुरू हुए टूर्नामेंट इतिहास में भारत ने पहली बार इस चैंपियनशिप का गोल्ड जीता है।

महाराष्ट्र के सतारा की अदिति वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक सीजन में 2 कैटगरी में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली दुनिया की पहली तीरंदाज हैं। वह अंडर-18 (कैडिट) कैटेगरी में भी वर्ल्ड चैंपियन हैं। रातों-रात स्टार बनीं अदिति की सफलता के पीछे कई वर्षों की मेहनत और संघर्ष छिपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *