Advertisement

चेन्नई वनडे में भारतीय गेंदबाजों का चला जादू, 269 पर ढ़ेर हुई ऑस्ट्रेलिया

Share
Advertisement

भारत के खिलाफ तिसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम कंगारु 269 रनों पर ढ़ेर हो गई। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने तीन- तीन विकेट लिए, कुलदीप ने डेविड वॉर्नर, मारनस लबसचगने और एलेक्स कैरी को आउट किया, जबकि अक्षर पटेल ने सीन एबॉट को और मोहम्मद सिराज ने एश्टन एगर और मिशेल स्टार्क के विकेट लिए। अक्षर ने मार्कस स्टोइनिस का विकेट भी लिया, जबकि उपकप्तान हार्दिक भारत के लिए कारगार साबित हुए, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोकने के लिए तेजी से तीन विकेट लिए।

Advertisement

उन्होंने ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ को आउट किया है। मेहमान टीम की ओर से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि एलेक्स कैरी 28 और ट्रेविस हैड ने 31 गेंदों में 33 रन बनाए और भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।

दोनों टीमों ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है । यदि भारत यह मुकाबला जीत लेता है, तो कंगारुओं से छठी होम सीरीज जीत लेगा। और यदि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम निर्णायक मुकाबला हार जाती है तो टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से छठी सीरीज गंवा बैठेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *