India vs South Africa: भारत ने दूसरे T-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 16 रनों से चटाई धूल, 3 मैंचों की सीरीज पर बढ़त के साथ किया कब्जा

Share

भारत और साउथ अफ्रीका के  बीच खेली जा रही T-20 मैच खेला जा रहा है जिसमें भारत ने मेहमान टीम को विशालकाय स्कोर दिया, आपको बता दें भारत ने अफ्रीका को 273  रन का टारगेट दिया जिसे प्रतिद्वंदी टीम पूरा करने में असफल रही। इस मैच के एक नहीं बल्कि कई हीरो रहे जिसमें सूर्य कुमार यादव ने  50 से उपर रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाने का काम किया।

वहीं अगर बात करें  कप्तान रोहित शर्मा की तो वो भले ही अर्धशतक  से चूक गए हैं लेकिन Kl Rahul  के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की इसके साथ ही विराट के बल्ले में भी आज वो ही पुरानी वाली धमक देखने को मिली और उन्होंने भी 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

गेंदबाजों ने की कसी हुई गेंदबाजी

गेंदबाजी की बात करें तो कई दिनों से  सोशल मीडिया पर एक मैच में  कैच छोड़ने के दौरान ट्रोल हो रहे Arshdeep ने भी कसी हुई गेंदबाजी की, हालांकि अन्य गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन की छाप छोड़ने का काम किया। वैसे तो इस मैच में क्रिकेट के अलावा भी कई चीजें देखने को मिली  जिसमें  मैच के दौरान सांप भी आ गया , जिससे कुछ देर के लिए खेल में खलल पड़ा। इसी के साथ रोहित शर्मा के हाथों में चोट भी लग गई, अंत में भारत ने शानदार जीत हासिल कर 3 मैंचों की सीरीज में बढ़त के साथ-साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *